ठाणे-तीन महीने पहले ठाणे मनपा आयुक्त के पद पर नियुक्त किये गए विजय सिंघल को हटाकर राज्य सरकार ने 2005 आई ए एस डॉ विपिन शर्मा को नया आयुक्त बनाया गया है.
विपिन शर्मा इसके पूर्व लातूर जिले के कलेक्टर, राज्य के शक़्कर आयुक्त, शिक्षण आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके है. इनका अप्रैल 2018 में ‘महाराष्ट्र ऊर्जा विकास प्राधिकरण’ (मेडा) में महासंचालक के रूप में पोस्टिंग हुई थी.
आपको बतादें कि सवा पांच वर्ष तक ठाणे मनपा आयुक्त के पद पर संजीव जायसवाल के अचानक मार्च महीने में लंबी छुट्टी पर जाने के बाद मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त विजय सिंघल का 19 मार्च को ठाणे मनपा आयुक्त पद पर तबदला किया गया था. इस कोरोना के महामारी में उन्होंने 20 मार्च को तत्काल आकर ठाणे मनपा आयुक्त का पदभार स्वीकार किया था. लेकिन अब अचानक तीन महीने में उनका तबादला किये जाने से ठाणे के राजनितिक गलियारें में चर्चाओं का बाजार गर्म है. बहरहाल अब नए आयुक्त पर कोरोना के संकट को दूर करने का एक बड़ी जिम्मेदारी है.
532 total views, 1 views today