शिवसेना ग्रामीण की तरफ से च्यवनप्राश का वितरण

भिवंडी: वैश्विक महामारी कोरोना प्रसार से सम्पूर्ण ठाणे जिले में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना प्रसार को रोकने हेतु पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी, कर्मचारी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं. कोरोना प्रसार को रोकने में जुटे तमाम पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, आरोग्य कर्मचारियों को भी कोरोना महामारी घेर रही है.

उक्त मुद्दे को बेहद गंभीरता से लेते हुए कोरोना योद्धाओं की महामारी संक्रमण से सुरक्षा हेतु ठाणे जिला ग्रामीण शिवसेना प्रमुख व पावरलूम महामंडल अध्यक्ष प्रकाश पाटिल द्वारा भिवंडी, शाहपुर, कल्याण, मुरबाड आदि ग्रामीण भागों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में जुटे करीब 4000 पुलिसकर्मी, आशा वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी, आरोग्य केंद्रों में कार्यरत कर्मचारी को शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता की मजबूती हेतु 1 किलो पतंजलि च्यवनप्राश का वितरण किया गया.

गौरतलब हो कि ग्रामीण क्षेत्र स्थित पडघा में कोरोना योद्धाओं को शक्तिवर्धक पतंजलि च्यवनप्राश वितरण मौके पर ठाणे जिला शिवसेना प्रमुख महामंडल अध्यक्ष प्रकाश पाटिल सहित शिवसेना विधायक शांताराम मोरे,जिला परिषद बांधकाम समिति सभापती वैशाली चंदे,मजुर फेडरेशन पूर्व सभापति पंडित पाटिल की मौजूदगी में पडघा पुलिस ठाणे वरिष्ठ पोलिस निरिक्षक सुरेश मनोरे सहित तमाम पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को शक्तिवर्धक पतंजलि च्यवनप्राश प्रदान किया गया.

 558 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.