भाजपा ने लगाया कोरोना मृतकों के मौत के आंकड़ों को छुपाने का आरोप

ठाणे-भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा ठाणे प्रभारी किरीट सोमैया ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के आकड़े को छिपाने का आरोप ठाणे मनपा प्रशासन पर लगाया है। सोमैया ने विधायक निरंजन डावखरे ,संजय केलकर ,मनपा गटनेता संजय वाघुले सहित कई भाजपा नेताओं के साथ मंगलवार को मनपा आयुक्त विजय सिंघल से मुलाक़ात की। उसी दौरान सोमैया ने आकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया।सोमैया ने बताया की ठाणे के 50 मौत को कम बताया जा रहा है और ऐसा कर राजीनीतिक खेल खेला जा रहा है। सोमैया ने इस दौरान शहर मेकी वर्तमान गंभीर स्थिति की तरफ आयुक्त का ध्यान खींचा। इस अवसर पर उपस्थित विधायक डावखरे ने मनपा के शिवाजी अस्पताल में मरीजों के साथ हो रही लापरवाही की बात को सामने रखा गया और आरोप लगाया गया की मरीजों के परिजनों को अस्पताल के कमर्चारी ठीक तरह से जानकारी नहीं देते हैं जिससे परिजनों को नाहक परेशान होना पड़ता है। सोमैया ने अस्पताल में हो रही लापरवाही को गम्भ्र्ता से लेते हुए शीघ्र ठीक करने की मांग की। भाजपा नेताओं ने नए शुरू 1024 बेड के अस्पताल में डॉक्टरों के साथ दवाओं ,इंजेक्शन और आक्सीजन सिलिंडर के पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की गयी। इसके अलावा शहर की और इलेक्ट्रिक स्मशान भूमि में कोरोना संक्रमित शवों के दाह संस्कार किये जाने की व्यवस्था करने की भी मांग की गयी। पता हो की वर्तमान में शहर के जवाहर बाग स्मशान भूमि में ही शवों का दाह संस्कार किया जाता है जिसके चलते शवों की अंतिम क्रिया में 5 से 6 घंटे का इन्तजार करना पड़ता है.

 421 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.